औरैया, दिसम्बर 6 -- चौकी क्षेत्र के मल्हौसी गांव में शनिवार को एक 17 वर्षीय किशोरी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। जिससे परिवार व गांव में सनसनी फैल गई। मृतका राधेश्याम दोहरे की पुत्री कीर्ति ने घर के भीतर दुपट्टे का फंदा बनाकर छत के पंखे से लटक गई। घटना की सूचना 112 कंट्रोल रूम को मिली, जिसके बाद बेला थाना प्रभारी गंगा दास गौतम पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच में यह बात सामने आई है कि किशोरी ने घरेलू कलह के चलते यह कदम उठाया हो सकता है। पुलिस ने मौके की जांच के बाद शव का पंचायतनामा भरकर उसे पोस्टमार्टम के लिए मोर्चरी भेज दिया। थाना प्रभारी ने बताया कि फिलहाल माहौल शांत है और किसी प्रकार की कानून-व्यवस्था की समस्या नहीं पाई गई। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्ता...