फर्रुखाबाद कन्नौज, जुलाई 12 -- फर्रुखाबाद। याकूतगंज का केबिल बक्सा शुक्रवार की दोपहर में फुंक गया। इसके चलते बिजली की आपूर्ति बंद हो गयी। गर्मी में उपभोक्ता बिजली को परेशान रहे। एसएसओ ने इसकी जानकारी अवर अभियंता को दी। ऐसे में अवर अभियंता ने अपनी टीम को लगाया। बताया कि मुख्य लाइन ब्रेक डाउन में आ गयी है। केबिल बक्सा जल गया है। दोपहर 3 बजे करीब लाइन को ठीक किया गया। इसके बाद बिजली आपूर्ति शुरू हुयी। उपभोक्ताओं का कहना है कि आए दिन बिजली को लेकर संकट रहता है। बिजली कमी र्इस ओर ध्यान नहीं दे रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...