मुरादाबाद, जुलाई 12 -- नार्दर्न रेलवे मेंस यूनियन(नरमू) के कैरिज एंड वैगन विभाग की मैकेनिकल कांफ्रेंस(यांत्रिक सम्मेलन) में रेलकर्मियों की दिक्कतों के तमाम बिन्दु उभरे। निजीकरण व्यवस्था,विभाग में खाली पदों को भरने से लेकर इक्कीस मुद्दों को सम्मेलन में रेल यूनियन के नेताओं ने रखा। नेताओं ने कहा कि तमाम कर्मचारी रेलवे की अदूरदर्शी नीतियों व शीघ्र निस्तारण न होने की समस्या से लगातार जूझ रहे है। शनिवार को मुरादाबाद रेलवे के मनोरंजन सदन में नरमू की ओर से कैरिज एंड वैगन विभाग के यांत्रिक सम्मेलन आयेाजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आल इंडिया रेलवे मेंस फेडरेशन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा रहे। कार्यक्रम की शुरुआत में मुख्य अतिथि के स्वागत के बाद सम्मेलन शुरु हुआ। संगठन के महामंत्री शिव गोपाल मिश्रा ने कहा कि रेलवे में विभिन्न विभागों के ...