समस्तीपुर, जून 29 -- हसनपुर। हसनपुर चीनी मिल अब यांत्रीकरण विधि से गन्ने की खेती कराने के लिए तत्पर है। किसानों को कम लागत में अधिक मुनाफा कराने के उद्देश्य से निकोनी कमठोनी, गन्ना कटाई, छिलाई, रोपाई की मशीन उपलब्ध कराने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। चीनी मिल के सहयोगी संस्था प्रेगमेटिक्स किसानों को सभी तरह के कृषि यंत्रों को उपलब्ध करायेगी। इस संबंध में चीनी मिल के कार्यपालक अध्यक्ष अशोक मित्तल ने कहा कि गन्ने की खेती में जो बाधा आयेगी उसे दूर किया जायेगा। मशीनीकरण से लागत कम उत्पादन अधिक होगा। कार्यपालक अध्यक्ष ने किसानों से अपील करते कहा कि 500 क्विंटल गन्ना प्रति एकड़ उत्पादन करने का लक्ष्य बनाये। इस विधि से खेती में 20 प्रतिशत लागत कम होगा। प्रेगमेटिक्स संस्था के प्रबंध निदेशक दुष्यन्त बादल ने कहा कि हरियाणा पंजाब से बिहार की भूमि...