कटिहार, फरवरी 15 -- कटिहार। जिले में कृषि यांत्रिकीकरण को बढ़ावा देने के लिए शीघ्र ही कृषि यंत्र बैंकों की स्थापना की जाएगी। जिला कृषि विभाग को यांत्रिकीकरण प्रभाग के माध्यम से प्राथमिक कृषि साख सहयोग समितियों (पैक्स) को चिन्हित करने को कहा गया है। विभाग ऐसे पैक्सों की पहचान करने में जुट गया है। जिला कृषि पदाधिकारी तिथिलेश कुमार ने बताया कि इस साल जून तक जिले में पैक्सों में इन बैकों की स्थापना कर देनी है। इसके लिए 50 करोड़ रूपये तक खर्च करने की विभाग ने योजना बनाई है। इसके बाद चयनित पैक्सों को कृषि कार्य के लिए आधुनिक मशीनों और यंत्रों की खरीदारी का आदेश जारी कर दिया जाएगा। पैक्सों को इसके लिए पहले खुद के संसाधन से मशीनों की खरीदारी करनी होगी। इसके बाद अनुदान के तौर पर मिलनेवाली सहायता पैक्सों को डीबीटी के माध्यम से उपलब्ध कराई जाएगी। पैक्...