नई दिल्ली, जून 6 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली की जामा मस्जिद के पास बसा मीना बाजार हर साल बकरीद से 10 दिन पहले गुलजार हो जाता है। इसकी वजह है यहां लगने वाला 'बकरा मेला'। इस बार यहां दस दिन के भीतर एक लाख से ज्यादा बकरे बिक गए। बड़ी संख्या में बकरों की बिक्री से कारोबारी काफी खुश हैं। जामा मस्जिद के आसपास यूं, तो मुगलकाल से बकरों की मंडी सज रही है, लेकिन अब यहां का कारोबार आसपास के कई राज्यों से जुड़ गया है। साल-दर-साल यहां आने वाले कारोबारियों और खरीदारों की संख्या बढ़ रही है। राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पंजाब और उत्तराखंड समेत कई राज्यों से लोग इस बार बकरे बेचने दिल्ली पहुंचे। बकरा मंडी के पूर्व प्रधान हनीफ चौधरी का कहना है कि दिल्ली के कई इलाकों में भले ही बकरा बाजार लगने लगे हो, लेकिन मीना बाजार के पास बकरीद से 10 दिन पह...