बेगूसराय, अगस्त 12 -- बेगूसराय में एक घूसखोर महिला दारोगा पर गाज गिरी है। केस में धारा हटाने के नाम पर घूस मांगने के आरोप में एसपी मनीष कुमार ने नावकोठी थाना में पदस्थापित महिला दारोगा लीलावती देवी को निलंबित कर दिया है। पैसा मांगते हुए सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो मामले में एसपी ने कार्रवाई की है। प्रेस विज्ञप्ति जारी कर एसपी ने कहा है कि सोशल मीडिया में नावकोठी थाना में पदस्थापित महिला दारोगा लीलावती देवी का पैसा मांगते हुए वायरल हो रहे वीडियो की जांच बखरी एसडीपीओ से करायी गयी। 10 अगस्त को वायरल वीडियो में महिला दारोगा एक व्यक्ति से धारा हटाने के नाम पर पैसे मांगने का वीडियो प्राप्त हुआ। बखरी एसडीपीओ की जांच में मामला सत्य पाया गया। उसके बाद एसपी ने कर्तव्यहीनता व अनुशासनहीनता के आरोप में विभागीय कार्यवाही करते हुए निलंबित किया। इस दौरान...