जैसलमेर, मई 24 -- पहलगाम में हुए आतंकी हमले को गुजरे एक महीने से ज्यादा समय हो गया है। लेकिन, उस घटना को याद कर बीएसएफ की महिला जवानों का खून खौल उठता है। महिला जवानों ने कहा कि पहलगाम में हुए हमले में कई महिलाओं के पतियों को निशाना बनाया गया। यह हमारे सिंदूर पर सीधा प्रहार था। कश्मीर के पहलगाम में पुरुषों की लक्ष्य बनाकर की गई हत्या की घटना बीएसएफ की महिला सैनिकों पर भी हावी रही। महिला जवानों ने भारत और पाकिस्तान के बीच सशस्त्र संघर्ष छिड़ने पर अपनी चौकियों की कमान पूरी निष्ठा से संभाली। राजस्थान के चार जिले - गंगानगर, बीकानेर, जैसलमेर और बाड़मेर पाकिस्तान के साथ 1,070 किलोमीटर लंबी सीमा शेयर करते हैं। सीमा सुरक्षा बल की जवान जसबीर ने कहा कि जब पहलगाम पर हमला हुआ तो हमारा खून खौल उठा। हम भी शादीशुदा हैं। हमने उन महिलाओं का दर्द महसूस किय...