रामगढ़, अक्टूबर 22 -- रामगढ़, निज प्रतिनिधि। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड संख्या 27 स्थित हुहुवा में बुधवार को सोहराय पर्व के अवसर पर सोहराय चांचइर आर बरदखूंटा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन हुआ। पारंपरिक वाद्य यंत्रों की गूंज और ढोल-नगाड़ों की थाप पर जब मवेशी थिरकते नजर आए तो पूरा मैदान तालियों और जयघोष से गूंज उठा। आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में आजसू पार्टी के केंद्रीय सचिव सह नगर परिषद के निवर्तमान उपाध्यक्ष मनोज कुमार महतो शामिल हुए। प्रतियोगिता का संचालन राजेंद्र महतो ने किया। कोठार, हुहुवा, कैथा और गोबरदरहा की टीमों ने अपनी-अपनी शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का मन मोह लिया। सबसे बेहतरीन प्रदर्शन के लिए कोठार की टीम विजेता रही, जबकि हुहुवा की टीम उपविजेता घोषित की गई। मुख्य अतिथि मनोज कुमार महतो ने विजेता और उपविजेता टीम को नकद पुरस्कार औ...