पटना, नवम्बर 4 -- कांग्रेस महासचिव अविनाश पांडे ने कहा है कि बिहार की जनता महंगाई, बेरोजगारी और शिक्षा-स्वास्थ्य की बदहाली से त्रस्त है। अब वक्त बदलाव का है। जवाबदेह और संवेदनशील सरकार बनाने का वक्त है। यह सिर्फ चुनाव नहीं, बिहार के भविष्य की लड़ाई है। सोशल मीडिया एक्स पर मंगलवार को किए गए पोस्ट में उन्होंने ये बातें कही। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन ने जनता की आवाज को शक्ति दी है। महीनों की मेहनत, कार्यकर्ताओं की निष्ठा और जनता का विश्वास की बदौलत आज बिहार में बदलाव की लहर बन चुकी है। महंगाई, बेरोजगारी और पलायन से त्रस्त जनता अब ठान चुकी है कि इस बार जवाबदेह सरकार चाहिए, झूठे वादे नहीं। उन्होंने कहा कि इंडिया गठबंधन बिहार की उम्मीद और विश्वास का प्रतीक है। साथ ही दावा किया कि चुनाव में कांग्रेस और इंडिया गठबंधन की जीत होग...