मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 20 -- मुजफ्फरपुर/गायघाट, हिटी। यह साल भी बूढ़ी गंडक नदी पर लकड़ीढ़ाही में बने चंदवारा पुल के चालू होने के इंतजार में ही बीत गया। महज एप्रोच पथ के अभाव में इसपर परिचालन शुरू नहीं हो सका। इस पुल के चालू होने पर अखाड़ाघाट पुल के साथ-साथ शहर पर ट्रैफिक का दबाव घटेगा। इसके साथ ही गायघाट के भटगामा-मधुरपट्टी के बीच बागमती नदी पर बनने वाले हाईलेवल ब्रिज का भी इंतजार ही रह गया। इसका काम भी शिलापट्ट लगाने से आगे नहीं बढ़ सका। बूढ़ी गंडक का चंदवारा पुल से बीते जनवरी में ही परिचालन भी शुरू होने वाला था। हालांकि, अब एप्रोज पथ निर्माण के बाद ही इसका उद्घाटन होगा। इस पुल के चालू होने से शहर से दरभंगा-मधुबनी जाने के लिए नया मार्ग भी मिलेगा। अब नये साल में यह सौगात के रूप में मिलने की उम्मीद है। गंडक पर नये पुल का भी पिछड़ा: बूढ़ी गंडक...