पूर्णिया, नवम्बर 28 -- केनगर, एक संवाददाता। खाद्य उपभोक्ता एवं संरक्षण मंत्री बनने के बाद पहली बार बुधवार को पूर्णिया से केनगर प्रखंड मुख्यालय के सामने पहुंची धमदाहा विधायक लेशी सिंह का ढोल नगाड़े के साथ एनडीए कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया। मंत्री लेशी सिंह ने कहा कि सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाओं का लाभ पात्र लोगों तक समय पर और पारदर्शी तरीके से पहुंचाना मेरी पूर्व की भांति प्राथमिकता रही है। पार्टी ने मुझ पर भरोसा करके चौथी बार भी मंत्री का दायित्व सौंपा है। अपने विधानसभा क्षेत्र के अलावा जिले के साथ पूरे बिहार के लोगों की चिंता करती थी और करती रहूंगी। यह सम्मान केवल मेरा नहीं, जदयू के हर कार्यकर्ता का है, जिन्होंने कड़ी मेहनत से पार्टी को मजबूत किया है। हमारी सरकार प्रदेश के विकास के लिए संकल्पित है। धमदाहा विधानसभा के विकास में...