नई दिल्ली, फरवरी 18 -- रोहित शर्मा काफी भुलक्कड़ हैं। उनकी भूलने की आदत बहुत पुरानी है। वह फोन से लेकर टॉस के दौरान प्लेइंग इलेवन तक भूल चुके हैं। भारतीय कप्तान रोहित अब आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से पहले अपना एक रिकॉर्ड भूल गए। हालांकि, उन्होंने कुछ ही पलों में आंकड़े को दुरुस्त कर लिया। दरअसल, यह रिकॉर्ड रोहित के आईसीसी इवेंट फोटोशूट से जुड़ा है। उन्होंने 17वीं बार आईसीसी इवेंट का फोटोशूट कराया है। बता दें कि भारतीय खिलाड़ियों ने 19 फरवरी से शुरू होने वाली चैंपियंस ट्रॉफी के लिए दुबई में फोटोशूट कराया है। 'हिटमैन' के नाम से मशहूर रोहित फोटोशूट के लिए ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा के साथ गए, जिसका वीडियो बीसीसीआई ने मंगलवार को शेयर किया। रोहित ने बीसीसीआई द्वारा शेयर किए गए वीडियो में कहा, ''यह आईसीसी इवेंट के लिए मेरा 15वां फोटोशूट है। 9 टी20...