नई दिल्ली, अक्टूबर 14 -- स्टुअर्ट ब्रॉड ने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व धाकड़ ओपनर डेविड वॉर्नर की एशेज भविष्यवाणी पर तीखा हमला किया है। वॉर्नर ने कहा था कि ऑस्ट्रेलियाई टीम आगामी एशेज 4-0 से जीतेगी। ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच 21 नवंबर से पांच टेस्ट मैचों की एशेज सीरीज आयोजित होगी। पहला मैच पर्थ के मैदान पर होगा। इंग्लैंड के पूर्व तेज गेंदबाज ब्रॉड ने मौजूदा ऑस्ट्रेलियाई टीम को 2010 के बाद से सबसे खराब ऑस्ट्रेलियाई टीम करार दिया है। ब्रॉड ने जोस बटलर के साथ अपने पॉडकास्ट 'फॉर द लव ऑफ क्रिकेट' में कहा, "मुझे नहीं पता कि मैं इसका क्या मतलब निकालूं। 4-0 (एक वॉशआउट) की भविष्यवाणी है। ऑस्ट्रेलिया में किसी भी टीम के लिए जीतना काफी मुश्किल है। ऑस्ट्रेलिया को प्रबल दावेदार होना होगा। असल सवाल यह कि कौन सी टीम दबाव में है। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया ...