प्रयागराज, जनवरी 16 -- प्रयागराज। माघ मेला क्षेत्र सेक्टर-2, अपर संगम मार्ग स्थित शिविर में सदानन्द तत्त्वज्ञान परिषद् के तत्वावधान में शुक्रवार को सत्संग एवं भजन-कीर्तन का आयोजन हो रहा है। प्रवचन करते हुए महात्मा दीपक दास ने कहा कि यह संसार जैसा दिखाई देता है, वास्तव में वैसा सत्य नहीं है। अज्ञान की अवस्था में संसार सत्य प्रतीत होता है, लेकिन सद्गुरु की कृपा से प्राप्त ज्ञान से स्पष्ट होता है कि एकमात्र परमब्रह्म ही सत्य है, शेष सब मिथ्या है। उन्होंने संत ज्ञानेश्वर स्वामी सदानन्द परमहंस के विचारों को उद्धृत करते हुए कहा कि ज्ञान रूपी प्रकाश से ही सत्य का बोध होता है। सत्संग के पश्चात भजन "ये माया तेरी बहुत कठिन है राम" पर श्रद्धालु भाव-विभोर होकर झूम उठे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...