नई दिल्ली, मई 30 -- आरसीबी ने आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। फैन्स को उम्मीद है कि विराट कोहली की टीम अब चैंपियन बनने से ज्यादा दूर नहीं है। इस बीच एक ऐसा संयोग सामने आया है, जिसने आरसीबी फैन्स की उम्मीदों को और ज्यादा बढ़ा दिया है। इस संयोग के मुताबिक साल 2018 के बाद जिस भी टीम ने पहला क्वॉलीफायर जीता है, उसने आईपीएल ट्रॉफी उठाई है। इस सीजन में यह काम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम कर चुकी है। आरसीबी ने पंजाब किंग्स को बुरी तरह से रौंदते हुए फाइनल में जगह बनाई है। साल 2018 से हुई शुरुआतइस संयोग की शुरुआत हुई साल 2018 से। तब चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले क्वॉलीफायर में जीत हासिल की थी। इसके बाद फाइनल में उसने सनराइजर्स हैदराबाद को मात देकर खिताब पर कब्जा जमाया था। इसी तरह साल 2019 में मुंबई इंडियंस ने चेन्नई को हराकर आईपीएल जीता था।...