बोकारो, सितम्बर 26 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार के रघुनाथ पुरम स्थित लीला जानकी पब्लिक स्कूल में शुक्रवार को डिजिटल इंडिया के परिप्रेक्ष्य में एक नई शुरुआत कर दी है। वातानुकुलित कक्ष में डिजिटल स्मार्ट पैनल लगाया गया है जो इंटरनेट से संचालित है। प्रखंड विकास पदाधिकारी संतोष कुमार महतो एवं अंचलाधिकारी अशोक राम ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर व फीता काटकर किया। मुख्य अतिथि प्रखंड विकास पदाधिकारी ने अपने वक्तव्य में पूरे विद्यालय-परिवार की दिल खोलकर प्रशंसा की तथा कहा कि इस डिजिटल स्मार्ट बोर्ड से विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं को लाभ-ही-लाभ होगा और यह समय की मांग भी है। इसके माध्यम से उच्च वर्ग के विद्यार्थी अपनी दुविधाएं दूर करते हुए प्रतिस्पर्धा में जमकर कदम रख पायेंगे और आने वाले समय में विद्यार्थियों के लिए मददगार साबित होगा। ...