नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज सईम अयूब ने एशिया कप में भारत के खिलाफ अहम मैच की 'हाइप (अधिक चर्चा वाला मुकाबला)' को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए कहा कि यह आम लोगों के लिए बड़ा मुकाबला है लेकिन हम टीम के तौर पर इसे उस नजरिये से नहीं देखते हैं। भारत और पाकिस्तान की टीमें एशिया कप में रविवार को एक दूसरे की चुनौती का सामना करेंगी। 23 साल के अयूब का यह भारत के खिलाफ पहला मैच होगा। सईम अयूब ने शनिवार को कहा, ''लोगों के लिए यह एक बड़ा मैच होने वाला है। एक टीम के तौर पर हम इसे ऐसे नहीं देखते। हम देखते हैं कि हम अगले मैच में भी उसी प्रक्रिया का पालन करते हैं, जो हम हर दिन करते हैं।'' अयूब भारत के मैच को कोई अतिरिक्त महत्व देने के लिए तैयार है और यहां तक कि उन्होंने भारत-पाकिस्तान के मैच देखने की अपनी बचपन की यादों के बारे में...