नई दिल्ली, मई 16 -- भारत राष्ट्र समिति (BRS) चीफ के चंद्रशेखर राव के परिवार में ही पार्टी पर अधिकार को लेकर खींचतान शुरू हो गई है। पार्टी के मामलों के जानकारों का कहना है कि विधान परिषद की सदस्य केसीआर की बेटी के कविता ने आशंका जताई है कि उनके भाई केटी रामा राव ही उन्हें पार्टी में साइडलाइन करने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी के सूत्रों का कहना है कि केसीआर अब पार्टी की रोजाना की गतिविधियों में कम रुचि ले रहे हैं। वहीं केटीआर ज्यादा ऐक्टिव हो गए हैं। मौके पर वह पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष हैं। ऐसे में वह पार्टी की कमान भी अपने हाथ में लेने की कोशिश कर रहे हैं। पार्टी के एक वरिष्ठ नेता ने बताया, पार्टी के अंदर चर्चाएं चल रही हैं कि जल्द ही केटीआर राज्य के बीआरएस चीफ बन सकते हैं। वहीं केसीआर एक बार फिर से पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बनेंगे। के...