नई दिल्ली, मई 12 -- ऑपरेशन सिंदूर के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को सीधे शब्दों में नसीहत दे दी है। प्रधानमंत्री ने रूसी राष्ट्रपति पुतिन के सामने दिए अपने बयान कि "यह युद्ध का युग नहीं है" को आगे बढ़ाते हुए कहा कि निश्चित तौर पर यह युग युद्ध का नहीं है लेकिन इतना भी तय है कि यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। पीएम मोदी ने कहा कि आतंकवाद और बातचीत या ट्रेड एक साथ नहीं हो सकते हैं। हमारी सेना ने पाकिस्तानी आतंकवाद को माकूल जवाब दिया है। प्रधानमंत्री मोदी ने पाकिस्तान को सीधी नसीहत देते हुए कहा कि हमारी तरफ से यह बात साफ है कि यह युग युद्ध का नहीं है और भारत युद्ध नहीं चाहता है लेकिन दुनिया को एक बात यह भी साफ तौर पर समझ लेनी चाहिए कि यह युग आतंकवाद का भी नहीं है। पाकिस्तान अगर इसी तरह से आतंकवाद को पालता रहता है तो यह एक दिन पाकिस्तान को...