नई दिल्ली, मई 6 -- भारत ने मंगलवार को इस्लामिक सहयोग संगठन (ओआईसी) को उसके हालिया बयान को लेकर जमकर फटकार लगाई है। यह बयान 22 अप्रैल को कश्मीर के पहलगाम में हुए दर्दनाक आतंकी हमले पर जारी किया गया था, जिसमें 26 निर्दोष नागरिकों की जान गई थी। विदेश मंत्रालय ने ओआईसी के बयान को बेतुका और राजनीति से प्रेरित बताते हुए साफ कहा कि पाकिस्तान इस संगठन का इस्तेमाल भारत के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए कर रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...