नई दिल्ली, मई 2 -- Farooq Abdullah: जम्मू-कश्मीर में हुए आतंकी हमले के भारत सरकार ने पाकिस्तानी नागरिकों को भारत छोड़ने का आदेश दे दिया था। अब सरकार के इस आदेश पर जम्मू-कश्मीर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के वरिष्ठ नेता फारुख अब्दुल्ला ने आपत्ति जताई है। उन्होंने केंद्र सरकार के इस फैसले की आलोचना करते हुए इसे अमानवीय और मानवता के खिलाफ बताया है, खासतौर पर ऐसे मामलों के लिए, जिसमें लोग दशकों से भारत में शांति पूर्ण तरीके से रह रहे हैं। मीडिया से बात करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री ने दशकों से भारत में रह रहे नागरिकों के प्रति अपनी सहानुभूति जताई। उन्होंने कहा, "केंद्र सरकार द्वारा की गई यह कार्रवाई अच्छी नहीं है। यह मानवता के खिलाफ है। कई लोग हैं जो यहां पर 70 या 25 सालों से रह रहे हैं.. उनके बच्चे यहां पर ही हैं.. उन्होंने क...