नई दिल्ली, नवम्बर 3 -- भारतीय महिला टीम के कोच अमोल मजूमदार ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विश्व कप के फाइनल में रविवार को मिली जीत की तुलना 1983 के पुरुष विश्व कप से की है। उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय क्रिकेट में बड़ा बदलाव लाने की क्षमता है। भारत ने महिला विश्व कप के फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर वैश्विक खिताबी सूखे को खत्म किया। टीम इससे पहले 2005 और 2017 में उपविजेता रही थी। कपिल देव की अगुआई में भारतीय पुरुष टीम के 1983 में विश्व चैंपियन बनने के बाद देश में क्रिकेट की लोकप्रियता काफी बढ़ गई थी और इसने कई पीढ़ियों को इस खेल से जुड़ने के लिए प्रेरित किया था। मजूमदार ने मैच के बाद कहा, 'यह भारतीय क्रिकेट में 'वाटरशेड मोमेंट (बड़ी प्रगति और बड़े सकारात्मक बदलाव का प्रतीक)' है। पिछले तीनों मैचों में यह स्टेडियम खचाखच भरा हुआ था।...