नई दिल्ली, फरवरी 27 -- पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने महाराष्ट्र और दिल्ली में जैसा प्रदर्शन किया वह वैसा प्रदर्शन पश्चिम बंगाल में नहीं दोहरा पाएगी। 2027 से 2029 के बीच में हम भाजपा का बंगाल से खत्म कर देंगे। महाराष्ट्र, दिल्ली और हरियाणा में वह (बीजेपी विरोधी पार्टी) बीजेपी का सामना करने में सफल नहीं रहें, लेकिन बंगाल में हम पूरे दमखम के साथ भाजपा का सामना करेंगे। गुरुवार को अपने पार्टी कार्यकर्ताओं से बात करते हुए ममता बनर्जी ने 2026 के विधानसभा चुनाव 215 से अधिक सीट जीतने का लक्ष्य रखा। उन्होंने कहा,"मैं अभिषेक (टीएमसी सांसद और उनके भतीजे अभिषेक बनर्जी) से सहमत हूं कि हमें 2021 की तुलना में कम से कम एक सीट अधिक जीतने का लक्ष्य रखना चाहिए।...