नई दिल्ली, अगस्त 1 -- दिल्ली स्थित राष्ट्रीय मीडिया केंद्र में शुक्रवार को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कारों की घोषणा की गई। इस समारोह में वर्ष 2023 की फिल्मों को सम्मानित किया गया, जिसमें विवादास्पद फिल्म 'द केरल स्टोरी' ने दो प्रमुख पुरस्कार अपने नाम किए। फिल्म के निर्देशक सुदीप्तो सेन को बेस्ट डायरेक्टर और सिनेमैटोग्राफर प्रशांतनु मोहपात्रा को बेस्ट सिनेमैटोग्राफी का पुरस्कार मिला। हालांकि, इस फैसले ने केरल में राजनीतिक और सामाजिक विवाद को जन्म दे दिया है, खासकर केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इसकी कड़ी आलोचना की है।'द केरल स्टोरी' का विवाद 'द केरल स्टोरी' का निर्देशन सुदीप्तो सेन ने किया है और यह फिल्म 5 मई 2023 को रिलीज हुई थी। यह फिल्म केरल की तीन महिलाओं की कहानी पर आधारित है, जिन्हें कथित तौर पर 'लव जिहाद' के जरिए इस्लामिक स्टे...