नई दिल्ली, मार्च 21 -- दिल्ली सरकार के लोकनिर्माण और जल मंत्री प्रवेश वर्मा इन दिनों फुल एक्शन मोड में हैं और जगह-जगह निरीक्षण करने जाकर वहां की समस्याओं का जायजा ले रहे हैं साथ ही लोगों से भी इस बारे में बात कर रहे। शुक्रवार को इसी कड़ी में जब वे निरीक्षण करने के लिए एक गांव में पहुंचे, तो वहां रहने वाले लोगों ने उन्हें वहां अवैध रूप से बसे बांग्लादेशियों व रोहिंग्याओं और उनके द्वारा किए गए अवैध कब्जों के बारे में बताया। जिसके बारे में जानकर वर्मा भड़क गए और उन्होंने कहा कि यह बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। इस बारे में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट करते हुए प्रवेश वर्मा ने लिखा, 'आज चिल्ला गांव में निरीक्षण के दौरान स्थानीय निवासियों ने बताया कि सरकारी जमीन पर रोहिंग्या-बांग्लादेशियों ने अवैध कब्जा कर लिया है। यह पूरी तरह...