नई दिल्ली, जून 18 -- पीएम नरेंद्र मोदी और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की फोन पर लंबी बात हुई है। पीएमओ सूत्रों के अनुसार इस बातचीत में पीएम मोदी ने कहा कि पाकिस्तान के अनुरोध पर ऑपरेशन सिंदूर रोका गया था। इस दौरान उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर को अमेरिका की मध्यस्थता या फिर ट्रेड डील के चलते नहीं रोका गया था। हालांकि इस पर उद्धव ठाकरे की शिवसेना के नेता संजय राउत ने सवाल उठाए हैं। संजय राउत ने कहा कि यदि ये बातें खुद डोनाल्ड ट्रंप कहें तो यकीन किया जा सकता है। पीएम नरेंद्र मोदी के दावे पर तो भरोसा नहीं किया जा सकता। कनाडा में हुई जी-7 समिट से इतर पीएम नरेंद्र मोदी और डोनाल्ड ट्रंप की मीटिंग होने वाली थी। लेकिन इजरायल और ईरान में छिड़ी जंग के चलते ट्रंप पहले ही निकल गए। ऐसे में डोनाल्ड ट्रंप ने पीएम नरेंद्र मोदी से फो...