नई दिल्ली, जुलाई 4 -- दिल्ली सरकार ने निर्धारित समय सीमा पूरी कर चुके चार पहिया वाहनों की तेलबंदी के मामले में यूटर्न ले लिया है और इस फैसले को तत्काल स्थगित करने की मांग को लेकर पर्यावरण मंत्री ने वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (CAQM) को पत्र लिखा है। उधर दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने गुरुवार को इस बारे में कहा कि दिल्ली सरकार जनकल्याण और सार्वजनिक सुविधा के अपने संकल्प के साथ सदैव दिल्लीवासियों के साथ खड़ी है और तय मियाद पूरी कर चुके वाहनों पर प्रतिबंध से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए भी सभी संभव कोशिशें कर रही है। इस बारे में सिरसा द्वारा सीएक्यूएम को लिखे गए पत्र को शेयर करते हुए मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने सोशल मीडिया पर लिखा, 'दिल्ली के नागरिकों को हो रही कठिनाइयों को देखते हुए, हमारी सरकार ने कमीशन फॉर एयर क्वालिटी मैनेजमेंट ...