बोकारो, जून 18 -- पेटरवार। पेटरवार में असिस्टेंट कंप्यूटर ऑपरेटर पाठ्यक्रम भारत सरकार के कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय की ओर से प्रायोजित जन शिक्षण संस्थान बोकारो की ओर से शुरू किया गया। जिसका उद्घाटन बुंडू पंचायत की मुखिया निहारिका स्वीकृति सिन्हा ने फीता काटकर किया। इस केंद्र में 20 प्रशिक्षुको का एक बैच होंगे ओर इसका प्रशिक्षण अनीश जायसवाल देंगे। बुंडू मुखिया ने कहा कि जन शिक्षण संस्थान की यह पहल सराहनीय है। प्रशिक्षण के बाद सभी प्रशिक्षुको को रोजगार एवं स्वरोजगार का मार्ग प्रशस्त होगा। ओरिएंटेशन सत्र के दौरान प्रशिक्षकों को निदेशक नेहा पराशर ने कौशल विकास और उद्यमिता मंत्रालय एमएसडीई निदेशालय जन शिक्षण योजना डी जे एस एस और जे एस एस योजना के उद्देश्यों के बारे में जानकारी दी। नेहा पराशर ने प्रशिक्षुको को सिद्ध पोर्टल, एन सी वी ई टी ...