कोडरमा, सितम्बर 3 -- कोडरमा, हमारे प्रतिनिधि। कांग्रेस जिला अध्यक्ष चयन को लेकर मंगलवार को परिसदन में रायशुमारी की गई। इसमें मुख्य रूप से महाराष्ट्र के पूर्व गृह राज्य मंत्री माणिक राव ठाकरे, झारखंड राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष सह जिला संगठनात्मक प्रभारी राजीव रंजन प्रसाद तथा कोलेबिरा के पूर्व विधायक थियोडर किरो मौजूद रहे। इस दौरान कार्यकर्ताओं से बारी-बारी रायशुमारी की गई। प्रेस को संबोधित करते हुए माणिक राव ठाकरे ने कहा कि अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के अहमदाबाद अधिवेशन के बाद संगठन सृजन अभियान की शुरुआत की गई है। यह जिला कांग्रेस समितियों से लेकर ग्रामस्तर तक संगठन को सशक्त, जवाबदेह और जनता से सीधा जुड़ा बनाने का प्रयास है। उन्होंने बताया कि रायशुमारी का उद्देश्य सबसे उपयुक्त नेतृत्व की पहचान करना है, ताकि नवनियुक्त जिला अध्यक्षों के न...