नई दिल्ली, जून 13 -- श्रेयस अय्यर को 10 दिनों को अंदर दूसरा फाइनल उस समय हारना पड़ा जब उनकी टीम सोबो मुंबई फाल्कन्स टी20 मुंबई 2025 में खिताब के करीब पहुंचकर चूक गई। इससे पहले अय्यर को आईपीएल 2025 के फाइनल में 3 जून को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ हार का मुंह देखना पड़ा था। अय्यर ने मैच के बाद कहा कि यह काफी हेक्टिक है खास तौर पर जब आप हारते हैं, तो यह आपके दिमाग में बहुत चलता है। इसके अलावा उन्होंने टीम की हार का किसी को जिम्मेदार नहीं ठहराया। उनका कहना है कि यह पीठ में छूरा घोंपने जैसा होगा। यह भी पढ़ें- वर्ल्ड क्रिकेट को मिलेगा नया चैंपियन या AUS रचेगा इतिहास, आज हो जाएगा फैसला श्रेयस अय्यर ने मैच के बाद कहा, "यह काफी हेक्टिक है (10 दिनों में दो फाइनल)। खास तौर पर जब आप हारते हैं, तो यह आपके दिमाग में बहुत चलता है। जिस तरह से सभी ल...