दुमका, जुलाई 1 -- रामगढ़ प्रतिनिधि। रामगढ़ प्रखंड में 170 वाँ हूल दिवस के अवसर पर विभिन्न जगहों पर कार्यक्रम आयोजित की गई।जिसमे सरोता मैदान, ढोलपथर, हथियापत्थर, कुशमाहाबदरा मैदान मे स्थित सिदो कान्हू की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को नमन किया गया।मौके पर जामा विधायक डॉ लुईस मरांडी ने कहा यह पावन दिन केवल एक स्मृति नहीं, बल्कि शहीद सिदो-कान्हू जैसे वीरों की अदम्य संघर्षगाथा का प्रतीक है। उन्होंने अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध आदिवासी अस्मिता की पहली हुंकार भरी थी - और यही प्रेरणा आज भी हमारे जनजीवन को दिशा देती है।कहा की कार्यक्रम में उमड़ा जनसैलाब इस बात का प्रमाण है कि आदिवासी समाज आज भी अपने इतिहास, अपने संघर्ष और अपनी संस्कृति को आत्मगौरव के साथ संजोए हुए है। तथा सरौता मैदान में हूल दिवस के अवसर पर फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन किय...