अररिया, मई 30 -- बजट सत्र को देखते हुए सभी भंसार सीमाओं पर यह रोक लागू : नेपाल भसार प्रमुख फारबिसगंज, निज संवाददाता। भारत-नेपाल खुली जोगबनी बॉर्डर पर नेपाल सरकार की ओर से अचानक भारतीय वाहनों की आवाजाही पर रोक लगाए जाने से लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बताया जा रहा है कि यह प्रतिबंध नेपाल सरकार द्वारा आर्थिक बजट सत्र के चलते लगाया गया है। नेपाल प्रशासन की ओर से यह कार्रवाई सीमा पर स्थित भंसार और सुविधा कार्यालय के निर्देश पर की गई है। इस निर्णय से सबसे ज्यादा असर उन भारतीय मरीजों पर पड़ा है जो इलाज के लिए नेपाल के बिराटनगर जैसे शहरों में नियमित रूप से जाते हैं। केवल अररिया ही नहीं, बल्कि पूर्णिया, कटिहार सहित अन्य जिलों के लोग भी मेडिकल सेवाओं और अन्य जरूरतों के लिए नेपाल की ओर रुख करते हैं। गुरुवार को अचानक कई भारतीय वाहनो...