जयपुर, दिसम्बर 5 -- अजमेर में आयोजित एक निजी चैनल के कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने राजस्थान के विकास और राजनीतिक माहौल पर खुलकर अपनी बात रखी। उन्होंने कहा कि राज्य को आगे बढ़ाने के लिए समन्वय, एकता और पारस्परिक सहयोग की आवश्यकता है, न कि आपसी मतभेद और टकराव की। इसी संदर्भ में उन्होंने कहा- "यह नहीं कि मैं आपको काटू और आप सबको काटो, इस तरीके से नहीं, साथ मिलकर काम करेंगे तो क्षेत्र और स्टेट को आगे बढ़ना ही है।" राजे ने कार्यक्रम में अपने राजनीतिक सफर को याद करते हुए कहा कि उन्हें राजस्थान में काम करते हुए 22 साल से अधिक हो चुके हैं, जबकि उनकी स्वयं की विधानसभा यात्रा को 35 साल पूरा हो चुका है। उन्होंने कहा कि अपने लंबे राजनीतिक अनुभव के आधार पर वह यह समझ चुकी हैं कि जनता को आगे बढ़ाना और एक करना ही सबसे बड़ा उद्देश्य होना...