नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- प्रदूषण को लेकर सांता क्लॉज वाला वीडियो बनाने पर आप के तीन नेताओं पर केस दर्ज किया गया है। आप नेता संजीव झा ने अपने खिलाफ दर्ज एफआईआर पर प्रतिक्रिया दी है। कहा कि मुझे अभी-अभी सूचना मिली है कि भाजपा के एक सदस्य ने शिकायत दर्ज कराई है। इसमें दावा किया गया है कि धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है। आप नेता ने कहा कि हमने एक वीडियो बनाया था। इसमें दिखाया गया था कि जब लोग दिल्ली आते हैं तो वे प्रदूषण से प्रभावित होते हैं। मुझे लगता है कि यह धार्मिक भावनाओं का मामला नहीं है, यह उनकी राजनीतिक भावनाओं का मामला है। क्योंकि अगर उनकी इतनी गहरी धार्मिक भावनाएं होतीं तो उन्होंने तब प्रतिक्रिया क्यों नहीं दी जब सरकार ने आदेश जारी किया कि स्कूलों में बच्चों को सांता क्लॉज के कपड़े नहीं पहनाए जाने चाहिए? आप नेता ने कहा कि अगर उनकी ...