नई दिल्ली, सितम्बर 9 -- भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने एक बड़ा दावा अपनी इंजरी को लेकर किया है, जो उन्हें 2023 में हुई थी। श्रेयस अय्यर ने बताया है कि उनका एक पैर पैरालाइज यानी लकवाग्रस्त हो गया था। पैर के अंगूठे तक दर्द पहुंच गया था, जो असहनीय था। श्रेयस ने कहा है कि कोई भी उस दर्द को समझ नहीं सकता। सर्जरी के दौरान की ये बात है, जो उन्होंने 2023 में कराई थी। वे लंबे समय तक भारतीय टीम से बाहर रहे थे। बाद में उन्होंने रिकवरी की और फिर भारतीय टीम में भी वापसी की। दाएं हाथ के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने जीक्यू इंडिया से बात करते हुए 2023 की इंजरी को लेकर बताया, "कोई भी उस दर्द को नहीं समझ सकता जो मैंने सहा। मेरा एक पैर पूरी तरह से लकवाग्रस्त हो गया था। रीढ़ की सर्जरी में, पीठ में रॉड डालकर भी काम चलाया जा सकता है, लेकिन मेरी नस में दर्द वाकई ब...