नई दिल्ली, जुलाई 4 -- नेशनल हेराल्ड मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गुरुवार को दिल्ली की एक विशेष अदालत के समक्ष कहा कि यह "मनी लॉन्ड्रिंग का एक क्लासिक मामला" है, जिसमें कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी मुख्य आरोपी हैं। ED के अनुसार, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड को एसोसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) से कथित रूप से 2,000 करोड़ रुपये की संपत्तियां हासिल करने के लिए इस्तेमाल किया गया। ईडी के मुताबिक, यंग इंडियन प्राइवेट लिमिटेड में सोनिया और राहुल गांधी की 76% हिस्सेदारी थी। आज इस मामले पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी के ओर से उनके वकील अपनी दलीलें रख सकते हैं। इससे पहले विशेष न्यायाधीश विशाल गोगने के समक्ष आरोपपत्र के संज्ञान पर अपनी दलील जारी रखते हुए अतिरिक्त सॉलिसीटर जनरल (एएसजी) एस वी राजू ने कहा कि सोनिया गांधी और ...