नई दिल्ली, फरवरी 7 -- केरल के कोझिकोड स्थित होटल के कर्मचारी के यौन उत्पीड़न मामले की जांच जारी है। इसी बीच पुलिस को पता लगा है कि होटल के मालिक और मामले में आरोपी ने अस्पताल में इलाज करा रही पीड़िता को धमकी भरे संदेश भेजे थे। खबर है कि आरोपी पहले भी पीड़िता को अश्लील मैसेज भेजता रहा है और आपत्ति जताए जाने पर माफी भी मांगी है। न्यूज18 की रिपोर्ट के अनुसार, मुक्काम संकेतम होटल के मालिक देवदास ने WhatsApp पर पीड़िता को अपनी यौन इच्छाओं से जुड़े संदेश भेजे थे। इसे लेकर उसने कई बार माफी भी मांगी। खबर है कि आपत्तिजनक व्यवहार की कई घटनाओं के बाद पीड़िता ने नौकरी छोड़ने की बात भी कही थी, जिसके बाद मालिक ने माफी मांगी और ऐसी हरकत दोबारा नहीं करने का वादा किया था। रिपोर्ट के मुताबिक, महिला देवदास की बात मानकर काम करती रही, लेकिन कुछ ही दिनों बाद फ...