वृंदावन, अगस्त 16 -- वृंदावन में संत प्रेमानंद महाराज से लगभग हर दिन लोग आशीर्वाद लेने पहुंचते हैं। उनसे अपनी परेशानियां बताते हैं और महाराज उपाय सुझाते हैं। नेताओं से लेकर अभिनेताओं और देश-विदेश की बड़ी-बड़ी हस्तियां प्रेमानंद महाराज के पास आते रहते हैं। इस दौरान महाराज ज्यादातर गंभीर होकर सभी को सलाह और राय देते दिखाई देते हैं। शनिवार को प्रेमानंद महाराज का आशीर्वाद लेने बिहार के जादूगर शंकर सम्राट पहुंचे। इस दौरान जादूगर ने जब अपनी कला प्रेमानंद महाराज को दिखाई तो वह गदगद हो गए। जब जादूगर ने कागज से पांच सौ का नोट बनाया तो महाराज का मुंह खुला का खुला रह गया। मुंह पर हाथ रखकर महाराज खिलखिलाकर हंस पड़े। कहा कि अरे यार यह तो... महाराज इतने गदगद हो गए कि उनकी हंसी रुक ही नहीं रही थी। हैरत वाले अंदाज में यह भी पूछा, ये कैसे किया? जादूगर ने ...