हैदराबाद, दिसम्बर 16 -- अर्जेंटीना के फुटबॉल लीजेंड लियोनेल मेस्सी इन दिनों भारत दौरे पर हैं। इस दौरान मेस्सी ने तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद का भी दौरा किया। अब उनका और तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के साथ मैदान पर पासेस का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रेवंत रेड्डी मेस्सी को पास देने की कोशिश करते दिख रहे हैं, लेकिन उनके पासेस इतने गलत हैं कि गेंद बाएं-दाएं चली जाती है और मेस्सी को दौड़कर गेंद पकड़नी पड़ती है। इस पर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने सोशल मीडिया पर सीएम को ट्रोल किया है।पहले पूरा मामला समझिए लियोनेल मेस्सी 'GOAT इंडिया टूर 2025' के तहत हैदराबाद पहुंचे थे। राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में एक एग्जिबिशन मैच और फुटबॉल क्लिनिक का आयोजन हुआ। मैच से पहले मेस्सी, उनके इंटर मियामी साथी लुइस सुआरेज और रोड्रिगो डी पॉ...