नई दिल्ली, जुलाई 27 -- राजद विधायक भाई वीरेंद्र के दो करोड़ ऑफर वाले बयाने पर बीजेपी ने हमला किया है। पार्टी प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा है कि भाई वीरेंद्र अपनी पार्टी पर दबाव बनाने के लिए ओछी राजनीति कर रहे हैं। बीजेपी प्रवक्ता ने जीतनराम मांझी को एनडीए का लॉयल नेता बताया और कहा कि बिहार के चुनाव में उनकी अहम भूमिका रहने वाली है। भाई वीरेंद्र ने शनिवार को कहा था कि राजद को तोड़ने के लिए उन्हें दो करोड़ का ऑफर दिया गया था। उन्होंने जीतनराम मांझी और सीएम नीतीश कुमार का भी नाम लिया। नीरज कुमार ने कहा कि यह भाई वीरेंद्र को ओछी चाल है। इस तरह की बयानबाजी करके वे अपने ही दल पर दबाव बना रहे हैं। कहीं से उनको पता चल गया होगा कि तेजस्वी यादव उनका टिकट काटने वाले हैं। प्रेशर पॉलिटिक्स के तहत वे इस तरह का फूहर और ओछा बयान दे रहे हैं। जीतनराम मांझी ए...