नई दिल्ली, मार्च 5 -- Dividend Stock: डिफेंस स्टॉक भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर आज फोकस में है। यह डिफेंस पीएसयू आज अंतरिम डिविडेंड का ऐलान करेगा। आज शुरुआती कारोबार में इसमें 0.40 पर्सेंट की तेजी के बाद साढ़े नौ बजे के करीब दिन के निचले स्तर 263 रुपये के आसपास पर ट्रेड कर रहा था। डिविडेंड पर विचार करने के लिए बोर्ड की बैठक से एक दिन पहले भी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स के शेयर की कीमत में तेजी देखी गई। डिफेंस कंपनी भारत इलेक्ट्रॉनिक्स लिमिटेड (BEL) ने पिछले महीने घोषणा की थी कि उसका बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स आज, 5 मार्च को वित्त वर्ष 2025 के लिए अंतरिम डिविडेंड पर विचार करेगा। कंपनी के निदेशक मंडल की बैठक बुधवार, 5 मार्च, 2025 को होने वाली है, जिसमें अन्य बातों के साथ-साथ वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए अंतरिम डिविडेंड की घोषणा पर विचार किया जाएगा। डिविडें...