नई दिल्ली, फरवरी 8 -- नई दिल्ली विधानसभा सीट से शानदार जीत दर्ज करने वाले बीजेपी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा ने अपनी जीत का श्रेय पार्टी की पूरी टीम को दी है। साथ ही दिल्ली के लिए उन्होंने अपनी प्राथमिकता भी बताई है। हालांकि सीएम पद के ऑफर को लेकर पूछे गए सवाल को उन्होंने टाल दिया। नई दिल्ली विधानसभा सीट से आप सुप्रीमो और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को हराने वाले बीजेपी के प्रवेश वर्मा ने अपने विधानसभा क्षेत्र की सभी जनता को जीत की बधाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं नई दिल्ली के सभी मतदाताओं का धन्यवाद करता हूं। मैं जी जान से मेहनत करने वाले लाखों कार्यकर्ताओं का धन्यवाद करता हूं। कहा कि यह जीत सही मायने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की जीत है। दिल्ली की जनता ने उनके उपर भरोसा जताया है। साथ ही उन्होंने पार्टी के राष्ट्रीय अध...