हरिद्वार, जनवरी 27 -- शिवालिक नगर पालिका के अध्यक्ष पद पर दूसरी बार जीते राजीव शर्मा ने हरकी पैड़ी पर गंगा पूजन किया। इस अवसर पर जिलाध्यक्ष संदीप गोयल तथा कार्यकर्ता मौजूद रहे। उन्होंने अपनी सफलता को नगरवासियों की मेहनत और समर्थन का परिणाम बताया। उन्होंने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि हर शिवालिक नगरवासी की जीत है। यह उन सभी नागरिकों के विश्वास और समर्थन का परिणाम है जिन्होंने मेरे नेतृत्व पर विश्वास जताया। मैं गंगा माता के सामने यह प्रण लेता हूं कि हम इस क्षेत्र को और अधिक उन्नति की दिशा में अग्रसर करेंगे और जनता की भलाई के लिए लगातार काम करते रहेंगे। उन्होंने आगे कहा, कि मेरी यह सफलता हमारे कार्यकर्ताओं की मेहनत, हमारी पार्टी के नेतृत्व और क्षेत्रवासियों के एकजुट प्रयासों का परिणाम है। मैं हमेशा जनता के साथ खड़ा रहूंगा और उनके हित...