औरंगाबाद, नवम्बर 23 -- मदनपुर दुर्गा चौक पर रविवार को रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के नव निर्वाचित विधायक प्रमोद कुमार सिंह का भव्य नागरिक अभिनंदन किया गया। विधायक ने लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। मौके पर उत्साह का माहौल था। लोगों ने उन्हें मिठाई खिलाई। पुष्पगुच्छ और माला पहनाकर सम्मानित किया। इससे पहले सामाजिक कार्यकर्ता ज्ञानदत्त पांडेय ने अपने आवास स्थित पूजा कक्ष और दुर्गा मंदिर में धार्मिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना कराई। प्रसाद का वितरण हुआ। चुनाव प्रचार के दौरान विधायक ने मां दुर्गा की पूजा की थी तब स्थानीय युवाओं और मतदाताओं ने जीत का भरोसा दिलाया था। जीत के बाद पहली बार आगमन पर लोगों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। विधायक ने कहा कि यह सम्मान उनका नहीं, सर्वसमाज का है। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के लोगों के सुख-दुख में साथ रहने का ...