नई दिल्ली, सितम्बर 16 -- एशिया कप में भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच के बाद AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी की पहली प्रतिक्रिया आई है। उन्होंने कहा कि जिसने हमारी बेटियों को विधवा बना दिया और बच्चों को अनाथ कर दिया, उसके साथ क्रिकेट खेलना आतंकियों पर जीत का कोई पैमाना नहीं है। ओवैसी ने कहा, खेल हो या फिर आतंकियों के खिलाफ कार्रवाई, भारत को हर जगह जीतना चाहिए। लेकिन उन लोगों से क्रिकेट मैच खेलकर जीत का पैमाना नहीं सेट किया जा सकता। इसे जीत नहीं कहा जा सकता। मैच से पहले भी असदुद्दीन ओवैसी ने बीजेपी की तीखी आलोचना की थी। उन्होंने कहा था, पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की जान की कीमत ज्यादा है या मैच से हुई कमाई की? ओवैसी ने कहा था, "बीसीसीआई को एक क्रिकेट मैच से कितना पैसा मिलेगा, 2,000 करोड़ रुपये, 3,000 करोड़ रुपये? हमें बताएं कि हमारे 26 ...