बरेली, जून 27 -- वीडियो वायरल मीरगंज, संवाददाता। ऑन लाइन गेम में पैसे हारने वाले युवक का वीडियो वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक कह रहा है भाइयों यह जिंदगी की दो चार सांसे बची हैं। मैंने जहर पी लिया है। बस दुआओं में मुझे याद रखना। युवक गायब है। परिजनों ने गुमशुदगी दर्ज कराई है। दुनका का रहनेवाला हसीब गुरुवार को घर से गायब हो गया। उसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। युवक ने जिस स्थान पर वीडियो बनाया है उसके पीछे खेत में खड़ी फसल दिख रही है। वीडियो में युवक कह रहा है भाइयों यह जिदंगी की दो चार सांसे हैं। जहर पी लिया है मैंने। बस जाने ही वाला हूं। दुआओं में याद रखना। आपका बदनसीब भाई। युवक वीडियो में कह रहा है संगत का असर है। क्या करें संगत अच्छी नहीं मिली। वह एक व्यक्ति का नाम लेकर कहता है उसी ने मुझे ऑन लाइन गेमिंग के चक्कर मे...