पटना, नवम्बर 17 -- पूर्व मंत्री शिवानंद तिवारी ने एक बार फिर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद और तेजस्वी प्रसाद यादव पर हमला बोला और कहा कि यह चुनाव लालू की राजनीति के अवसान का भी स्पष्ट संकेत है। सोमवार को फेसबुक पोस्ट में उन्होंने कहा कि इस चुनाव ने लालू प्रसाद को धरती सुंघा दिया है। मैं लालू प्रसाद का नाम ले रहा हूं, तेजस्वी का नहीं, क्योंकि तेजस्वी का अपना कोई व्यक्तित्व नहीं है। उन्होंने कहा कि यह लालू प्रसाद की ही आधुनिक प्रतिकृति है, आपादमस्तक अहंकार से चूर। यह चुनाव लालू की राजनीति के अवसान का भी स्पष्ट संकेत है। लालू की राजनीति की तो 2010 में ही इतिश्री हो गई थी। शिवानंद ने कहा कि लालू के राजनैतिक जीवन के लिए मंडल कमीशन सुनहरा अवसर लेकर आया। बिहार में लालकृष्ण आडवाणी की यात्रा को रोकने और उन्हें गिरफ्तार करने के बाद तो लालू प्रसाद की ख्...