नई दिल्ली, फरवरी 16 -- अमेरिका में ट्रंप प्रशासन में एलन मस्क के नेतृत्व में चल रहे DOGE विभाग ने भारत समेत कई देशों की फंडिंग पर रोक लगा दी है। इसमें भारत में वोटिंग प्रतिशत बढ़ाने के लिए दी जाने वाली 21 मिलियन डॉलर की मदद भी शामिल है। अब इस पर देश की राजनीति गर्म हो गई है। सत्ताधारी भारतीय जनता पार्टी ने इस पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया देते हुए आरोप लगाया कि यह फंडिंग भारत की चुनावी प्रक्रिया में बाहरी हस्तक्षेप है। साथ ही बीजेपी ने सवाल उठाया कि आखिर इससे किस पार्टी को मदद होती थी। भारतीय जनता पार्टी के नेता अमित मालवीय ने DOGE के सोशल मीडिया पोस्ट को रिट्वीट करते हुए लिखा, "मतदान प्रतिशत बढ़ाने और राजनैतिक परिदृश्य को मजबूत करने के लिये 486 मिलियन डॉलर.. भारत में मतदान बढ़ाने के लिए 21 मिलियन डॉलर? यह निश्चित रूप से भारत की चुनावी प्रक्रि...