कोटा, जून 8 -- क्या जिंदगी में चमत्कार होते हैं? राजस्थान के कोटा से जो केस सामने आया है,उसके बाद आप भी कहेंगे हां लगता तो है। यहां एक 17 साल के युवक को खेल-केल में गोली लग गई। गोली कान के पास से खोपड़ी को चीरती हुई दूसरे तरफ से निकल गई,लेकिन लड़के की जान बच गई। जो इसके बारे में सुन या देख रहा है,उसके लिए विश्वास करना मुश्किल हो गया है। लोगों का एक ही सवाल है गोली जिस रास्ते से आर-पार हुई है,उसके बाद लड़के का बचना नामुमकिन है। पांच दिनों बाद लड़के को जैसे नई जिंदगी मिल गई। यह घटना पिछले शनिवार को हुई। कोटा जिले के रामगंजमंडी थाना क्षेत्र का रहने वाला 10वीं का छात्र श्लोक गुर्जर अपने पड़ोस में अन्य लड़कों के साथ खेल रहा था। अचानक वह गिर गया और बेहोश हो गया,उसके कान से खून बह रहा था। खून बहने को खेलते समय लगी चोट मानकर परिवार वाले उसे तुरंत...